Latest News

अब गूगल पर ढूंढ सकेंगे आप अपना फोन

गूगल की ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट पर काफी लंबे वक्त से फोन लोकेटिंग सर्विस मौजूद थी। अब गूगल ने इसे अपने सर्च इंजन में भी शामिल कर लिया है।

अब आप सीधे गूगल पर 'फाइंड माई फोन' लिखकर सर्च करें और इधर-उधर हुआ फोन ढूंढ सकते हैं। सर्च पेज पर एक छोटी विंडो दिखेगी जिसमें एक मैप और फोन की मौजूदा या लास्ट नोन लोकेशन होगी। यहां से आप अपने फोन पर रिंग करने का ऑप्शन चुन सकते हैं ताकि वह कहीं आसपास हो तो आपको मिल जाए। अगर आपके पास कई सारे ऐंड्रॉयड डिवाइसेज हैं तो आप ड्रॉप डाउन मेन्यू से दूसरा डिवाइस चुन सकते हैं। मैप पर क्लिक करने से आप ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट पर पहुंचेंगे।

यह काफी कन्वीनियंट है लेकिन अभी सिर्फ डेस्कटॉप ब्राउजर से ऐसा होता है। उम्मीद है कि आगे गूगल मोबाइल सर्च में भी यह फंक्शनैलिटी शामिल करेगा ताकि अचानक फोन इधर-उधर होने पर आप किसी दूसरे का फोन लेकर भी उसे ढूंढ सकें।

No comments:

Post a Comment

Uttarakhand Hindi News Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.