Latest News

जिओनी धमाका, लॉन्च करेगी 100 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन!

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी जिओनी अब एक ऎसा स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसमें 100 मेगापिक्सल कैमरे वाली तकनीक दी गई है। खबर है कि कंपनी इस फोन को जिओनी एलाइफ ई8 नाम से लेकर आ रही है। इसे 41 मेगापिक्सल नोकिया लूमिया 1020 स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा बेहतर कैमरे वाला माना जा रहा है।



मैन कैमरा 23 मेगापिक्सल का
Gionee Elife E8 में मैन कैमरा 23 मेगापिक्सल का है लेकिन इसमें लॉसलैस जूम सेंसर तकनीक दी गई है। इस तकनीक के तहत 100 मेगापिक्सल क्वालिटी वाली तस्वीरें और 4 के क्वालिटी के वीडियो शूट करने में सक्षम है। खबर है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने जिओनी एलाइफ ई8 की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

जिओनी एलाइफ ई8 के अन्य खास फीचर्स
- 4.6 इंच की 1440*2560 पिक्सल स्क्रीन
- 2 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी
- 32 एमपी मैन कैमरा डयूल एलईडी फ्लैश के साथ
- एंड्रॉयड 5.0 लालीपॉप ओएस
- 2जी, 3जी और 4जी कनेक्टिविटी
- फिंगर प्रिंट सेंसर
- मेटल फ्रेम
- 3520 एमएएच बैटरी
- 207 ग्राम कुल वजन

No comments:

Post a Comment

Uttarakhand Hindi News Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.